FLN Newsletter / एफ एल एन नूज़्लेटर
Fourth Issue / चौथी इशू
Oct - Dec 2022
पुस्तकालयों में शरण ढूँढना। हमारे न्यूज़लेटर का अंक 4, बहिष्कृत/कटी हुई आबादी में पुस्तकालयों की परिवर्तनकारी शक्ति को दर्शाता है। दो एफएलएन पुस्तकालय सदस्यों के बारे में पढ़ें जो पुस्तकालयों को जेलों और चाइल्डकैअर संस्थानों में लाने के लिए काम करते हैं। इस तिमाही अंक में एफएलएन के अन्य कार्यों के बारे में भी पढ़ें जैसे की प्रशिक्षण, प्रकाशक एकतारा के साथ वेबिनार और अन्य गतिविधियाँ।
Finding refuge in Libraries. Issue 4 of our newsletter reflects on excluded/ cut of populations and the transformative power of libraries. Read about two FLN Library members who work to bring libraries to prisons and childcare institutions. Read also about FLN activities this quarter, from training, webinar with publisher Ektara, and other activities.
Third Issue / तीसरा इशू
Jul - Sep 2022
जनता को पुस्तकालयों में लाना। हमारे न्यूजलेटर का अंक 3 सार्वजनिक संस्थानों के रूप में पुस्तकालयों की भूमिका को दर्शाता है। जुलाई-सितंबर 22 में हमारी पहली आल मेंबर मीट, कार्यशालाओं, वेबिनार और हमारे कुछ सदस्य पुस्तकालयों के काम के बारे में पढ़ें।
Bringing the public into libraries. Issue 3 of our newsletter reflects on the role of libraries as public institutions. Read about our first all member meet, workshops, webinars in Jul-Sep 22 and read about the work of some of our member libraries.
Second Issue / दूसरा इशू
Apr - Jun 2022
सभी का स्वागत है! हमारे न्यूज़लेटर का अंक 2 यह दर्शाता है कि पुस्तकालयों में समावेश का क्या अर्थ है और एफ.एल.एन पुस्तकालय इसका अभ्यास कैसे करते हैं। अप्रैल-जून 22 में एफ.एल.एन कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के साथ एक संगठन के रूप में हमारे विकास के बारे में भी पढ़ें। एफ.एल.एन को इस तिमाही में पंजीकृत किया गया था और इनके समर्थन प्रयासों में वृद्धि हुई। असम, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड के चार एफ.एल.एन सदस्य पुस्तकालयों के बारे में पढ़ें और जानिए कि पुस्तकालयों में बच्चे क्या पढ़ रहे हैं।
All are welcome! Issue 2 of our newsletter reflects on what inclusion means in libraries and how FLN libraries practice it. Read also about FLN events and workshops in Apr- Jun 22 and our growth as an organization. FLN was registered in this quarter and increased its advocacy efforts. Read also about four FLN member libraries from Assam, Delhi, Rajasthan and Uttarakhand and what children are reading in these libraries.
First Issue / पहला इशू
Jan - Mar 2022
एफ.एल.एन ज़िंदाबाद! हमारे संगठन के नूज़्लेटर का सबसे पहला इशू अब हाज़िर है। ये नूज़्लेटर हर ३ महीने निकलेगा। इसमें हमारे संगठन और उनके मेम्बर के बारे में दिलचस्प जानकारी भी होगी और फ़्री-लाइब्रेरी आंदोलन से जुड़े ठोस मुद्दों पर विचार भी।
This is very first issue of the FLN newsletter. We hope to publish it every 3 months, covering news and events from libraries and members, as well as information on books, policies and best practices.